लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत कांग्रेस के मुस्लिम कैंडिडेट रकीबुल हुसैन ने दर्ज की. रकीबुल ने एआईयूडीएफ (AIUDF) के कद्दावर नेता बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) को 1012476 वोटों से हराया. रकीबुल हुसैन को 1471885 वोट मिले और बदरुद्दीन अजमल को 459409 वोट मिले. इस तरह से धुबरी सीट ने अपने सांसद को भारत में सबसे बड़ी जीत दिलाते हुए संसद में भेजा है. लोकतंत्र में एक वोट की हार भी हार होती है. एक वोट की कीमत बस वही नेता समझ सकता है जिसने बस 1 वोट से हार के बाद कुछ बड़ा खोया हो.
Post Views: 14