उत्तराखंड
38वें राष्ट्रीय खेलों के शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक आयोजित होने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी नें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य को शुभकामनाएं दी हैं.हेमंत द्विवेदी नें कहा कि राष्ट्रीय खेलों के समापन पर गृहमंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन मिलना देश एवं प्रदेश के खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. उत्तराखंड राज्य को 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का सुअवसर देने और और उसका शुभारंभ करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया हैं.
38वें नेशनल गेम्स का समापन समारोह हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुआ.समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम धामी, उत्तराखंड सरकार के कई मंत्रियों समेत देश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई. सामपन समारोह में नेशनल गेम्स की टॉप 3 टीमों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री के साथ दूसरे नेताओं का संबोधन हुआ. जिसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपना संबोधन दिया. इस मौके पर मंत्री अमित शाह ने सबसे पहले उत्तराखंड में विराजमान सभी देवी-देवताओं को प्रणाम किया. मंत्री अमित शाह ने देवभूमि के खिलाड़ियों को भी बधाई दी है. इस दौरान अमित शाह ने पुलवामा के शहीदों को भी श्रद्धाजंलि दी.
मेघालय को सौंपा गया राष्ट्रीय खेल का ध्वज.
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने आधिकारिक तौर पर उत्तराखंड में हुए 38वें नेशनल गेम्स की समापन की घोषणा की. इस मौके पर राष्ट्रीय खेल को ध्वज को उतारकर मेघायल को 39वें राष्ट्रीय खेल के लिए मेघायल के सीएम को सौंपा गया.
खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
38वें नेशनल गेम्स में सेकेंड रनरअप हरियाणा रहा. हरियाणा को 38 गोल्ड मिले. 38वें नेशनल गेम्स में फर्स्ट ररनअप महाराष्ट्र रहा. पहले नंबर पर सर्विसेज रहा. केंद्रीय गृह मंत्री ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया