हापुड़ में एक प्राइमरी स्कूल की छत का लेंटर अचानक गिरा।

अरुण बेनीवाल की रिपोर्ट

हापुड़,यूपी। हापुड़ में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आपको बता दें हापुड़ के एक प्राइमरी स्कूल की छत का लेंटर अचानक गिर गिर पड़ा। जिस समय लेंटर गिरा उस समय क्लास में टीचर द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। और सभी बच्चे क्लास के अंदर उपस्थित थे हालांकि गनीमत रही छत के इसके लिए लेंटर की चपेट में एक ही बच्चा आ पाया जिसके सर में गंभीर चोटें आई हैं।

पूरी घटना हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ड़हाना के प्राइमरी स्कूल की है। आज सुबह प्राइमरी स्कूल के कक्षा 4 में जब टीचर द्वारा बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। तभी अचानक छत के लेंटर का एक हिस्सा भरभरा कर नीचे आ गिरा। जिसकी चपेट में कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा ईशा आ गई ईशा के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उसे उपचार के लिए हापुड़ के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।हालांकि गनीमत यह रही कि क्लास में पढ़ रहे हैं अन्य बच्चे छत के गिरे हुए लेंटर की चपेट में आने से बच गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आपको बता दें लेंटर गिरने के बाद सक्लास में बैठे स्टूडेंट और टीचर भयभीत होकर क्लास से बाहर निकल आए थे।

वही हापुड़ बीएसए अर्चना गुप्ता ने बताया है कि इस स्कूल की बिल्डिंग जर्जर स्कूलों की बिल्डिंग में नहीं आती है लेकिन फिर भी हादसा हुआ है तो इसकी जांच कराई जा रही है कि आखिर हादसा किस वजह से हुआ है। वहीं सरकारी अस्पताल के चिकित्सक दिनेश खत्री का कहना है कि स्कूल की छत का लेंटर गिरने से एक बच्ची के सिर में चोटें आई हैं। फिलहाल बच्ची का सिटी स्कैन करा दिया गया है कोई घबराने वाली बात नहीं है। बच्ची का उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े:-