उत्तराखंड के टिहरी ज़िलें में भिलंगना ब्लॉक के नौताड़ तोक में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. यहां तीन लोगों की मौत की सूचना है जबकि एक व्यक्ति के गदेरे में बह गया है, जिसका अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है.जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि नौताड़ तोक में एक होटल बह गया, जिसमें होटल स्वामी भानु प्रसाद(50), उनकी पत्नी नीलम देवी(45) व पुत्र विपिन(28) की मौत हों गईं है, साथ ही उन्होंने बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान भानु और उनकी पत्नी नीलम का शव घटनास्थल से 100 मीटर दूरी पर बरामद कर लिया गया है, जबकि घायल विपिन नें इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया, उधर इस अतिवृष्टि में कई पशु भी भारी मलबे में दबे हैं.
घनसाली -तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर मुयाल गांव गदेरे पर बना मोटर पुल बह गया है, बुधवार देर शाम से भिलंगना ब्लॉक क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है.रात 9 बजे की लगभग मुयाल गांव का गदेरा उफान पर आने से किमी आठ के समीप बना मोटर पुल आपदा की भेंट चढ़ गया है।.जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से बताया गया है कि घनसाली -तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर मुयाल गांव के समीप बना पुल बह गया है. प्रशासन की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया है.
केदारनाथ पैदल मार्ग भी हुआ तबाह
बुधवार देर रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी से भीमबली के बीच लिंचोली के पास बादल फटने से मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशाने से ऊपर बह रही है.सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने गौरीकुंड और सोनप्रयाग में होटल और लॉज के साथ ही बाजार को खाली करवा दिया है.तप्तकुंड और केदारनाथ पैदल मार्ग को करीब 25 मीटर हिस्सा बह गया है.
साथ ही तटवर्ती इलाकों को भी खाली कराया जा रहा है. एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि जंगलचट्टी से भीमबली के बीच लिंचोली में तेज बारिश से बादल फटा है, जिससे मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. सुरक्षा को देखते हुए करीब 200 यात्रियों को भीमबली जीएमवीएन में रोका गया है. मौके पर बचाव दल तैनात किया गया है,उन्होंने बताया कि पैदल मार्ग पर जगह-जगह पहाड़ी से बोल्डर गिर गए हैं.
रुद्रप्रयाग जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ के पैदल मार्ग पर भीम बाली के गधेरे में बादल फट गया है, जिस कारण भारी बोल्डर मलबा आने से पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
पैदल मार्ग पर प्रशासन द्वारा तत्काल आवाजाही बंद करा दी गई है। भीम बली में करीब 150 से 200 तीर्थ यात्री फंसे हैं, जिनको रेस्क्यू किया जा रहा है. मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने से इस इलाके में भारी नुकसान हुआ है.वहीं गौरीकुंड में एक होटल भी बहाने की सूचना है. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य मे जुटी है.