बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हों रहें अत्याचार पर तत्काल रोक लगाने की मांग कों लेकर महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी जी महाराज नें देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाक़ात की. निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी जी महाराज नें इस अवसर पर सीएम से मांग करतें हुए कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जिस पर रोज हमलें हों रहें हैँ और उनके मंदिरों और घरों कों तोड़ा जा रहा हैँ उसकों क़ोई बर्दास्त नहीं कर सकता, लिहाजा उस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए.स्वामी ललितानंद गिरी जी महाराज नें कहा कि दुनिया को अधिकारों और लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वाला अमेरिका बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर चुप है. उसकी ये चुप्पी बहुत गहरी है. इसका ताजा उदाहरण देखने को तब मिलता है जब पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच हुई बातचीत के विवरण में से बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार का जिक्र हटा दिया गया. मोहम्मद यूनुस की कार्यवाहक सरकार में बांग्लादेश की स्थिति की आलोचना करने से अमेरिका बच क्यों रहा है?
बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा के लिए हर सम्भव कदम उठाने की बात करतें हुए स्वामी ललितानंद गिरी जी महाराज नें कहा कि पड़ोसी देश होने की वजह से बांग्लादेश भारत के लिए रणनीतिक और सुरक्षा कारणों से बहुत महत्वपूर्ण है. वहां होने वाली किसी भी गड़बड़ी का असर भारत पर पड़ेगा, जबकि अमेरिका को ढाका में किसी भी तरह के संकट से कोई सरोकार नहीं है.
समाप्त