30 अप्रैल से शुरू हो रहीं है चार धाम यात्रा :बद्रीनाथ धाम और हेमकुण्ड साहिब में व्यवस्थाएं जुटाने में जुटा जिला प्रशासन

उत्तराखंड

श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 4 मई को खोले जाने हैं जिसको लेकर चमोली प्रशासन ने कमरकस ली है.चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि आगामी 4 मई को श्री बद्रीनाथ धाम और 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने है,जिसकों लेकर चमोली प्रशासन की तैयारिया तेजी के साथ चल रही हैं.जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में बद्रीनाथ हाइवे पर भूस्खलन क्षेत्रों में सड़क का अधिकांश जगहों के कार्य पूरे कर लिए गए है.उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ हाइवे पर वर्तमान समय में 3 जगहों अभी हाइवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है. नंदप्रयाग, पागल नाला, हाथी पहाड़ के पास कार्य चीजों से चल रहा है और 30अप्रैल तक सारे कार्य पूरे कर दिए जाएंगे, बद्रीनाथ धाम में बिजली व्यवस्था सुचारू हो गई है और पानी और सिविर लाइन का कार्य एक-दो दिनों में पूरा कर दिया जाएगा, वही बद्री केदार मंदिर समिति के द्वारा धाम में वाटर एटीएम,शौचालय, सुरक्षा के लिए भी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा एक-दो दिनों के भीतर बद्रीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा.

उधर दूसरी ओर गोविंद घाट में हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल आपदा के कारण टूट गया था अब उस पुल का निर्माण कार्य 70 प्रतिशत पूरा कर दिया गया है.आगामी सप्ताह तक पुल का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा.जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने जानकारी देतें हुए बताया कि हेमकुंड साहिब के रास्तों में बर्फ हटाने के लिए आर्मी के जवान भी हेमकुंड साहिब पहुंच गए हैं, उसके बाद व्यवस्थाओं का आकलन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी