हेमंत द्विवेदी बने श्री बद्री केदार मंदिर समिति के नए अध्यक्ष,सरकार का द्विवेदी ने जताया आभार

उत्तराखंड

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत द्विवेदी के श्री बद्री केदार मंदिर समिति का अध्यक्ष बनने पर पूरे गढ़वाल मंडल में ख़ुशी की लहर हैं.जनपद पौड़ी के यमेश्वर ब्लॉक के खोबरा गांव निवासी हेमंत द्विवेदी के बीकेटीसी का अध्यक्ष बनने पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने चमोली,रुद्रप्रयाग,पौड़ी,टिहरी के साथ ही कई स्थानों पर जमकर आतिशबाजी करतें हुए मिष्ठान वितरण किया.

संगठन और सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं हेमंत द्विवेदी

हेमंत द्विवेदी कों बीकेटीसी का अध्यक्ष बनाएं जानें पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,गढ़वाल सांसद सहित अपने वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करतें हुए इसे बड़ी उपलब्धि करार किया.सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले हेमंत द्विवेदी इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा और भाजपा में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.उधर हेमंत द्विवेदी के श्री बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष बनने पर उनके पैतृक ब्लॉक यमकेश्वर के कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्त्ताओं और उनके परिजनों ने आतिशबाजी करतें हुए खुशियां मनाई.वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी वर्तमान समय में भाजपा के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता हैं और इससे पहले भाजपा संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए काम कर चुके हैं.हेमंत द्विवेदी इससे पहले 2009 में उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम में बतौर अध्यक्ष के रूप में काम कर चुके हैं और तब उन्होंने निगम कों 11.92 करोड़ का लाभांश अर्जित कराया था.

साढ़े तीन माह से हो रहीं थी बीकेटीसी के नए अध्यक्ष की खोज

बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष रहें अजय अजेंद्र का कार्यकाल साढ़े तीन माह पहले समाप्त हो गया था और तब से सरकार बीकेटीसी के लिए नए अध्यक्ष की तलाश कर रहीं थी.हालांकि बीकेटीसी के अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार थे लेकिन अंत में सरकार ने हेमंत द्विवेदी कों इसके लिए उपयुक्त पाते हुए उनके नाम की घोषणा कर दी.

बीकेटीसी का अध्यक्ष बनाएं जानें पर हेमंत द्विवेदी ने सरकार का जताया आभार 

श्री बद्री केदार मंदिर समिति का अध्यक्ष बनने पर हेमंत द्विवेदी ने प्रदेश सरकार और अपने संगठन का आभार व्यक्त करतें हुए अपनी सबसे बड़ी प्राथमिकता चार धाम यात्रा कों सकुशल सम्पन्न करवाना बताया.साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी तीर्थ यात्री उत्तराखंड आए उनको किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा.