चारधाम हेली सेवा के नाम पर 12 लाख की ठगी के शिकार हुए कर्नाटक के तीर्थ श्रद्धालु

उत्तराखंड

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 शुरू हो चुकी है. ऐसे में देशभर से श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग करा रहे हैं, लेकिन कई लोग अपनी लापरवाही की वजह से ठगी का शिकार भी हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसमें हेलीकॉप्टर से चारधाम के दर्शन और अन्य व्यवस्थाओं के नाम पर कर्नाटक के एक शख्स को साइबर ठग लाखों के चूना लगा गए. अब पीड़ित शख्स पुलिस से गुहार लगा रहा है कि उसके 17 लाख रुपए वापस दिलाए जाए.

इंटरनेट पर फर्जी विज्ञापनों से हो रहे ठगी का शिकार

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि कर्नाटक के रहने वाले शख्स चारधाम यात्रा आना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने महीनों पहले चारधाम यात्रा हेलीकॉप्टर टिकट और तमाम व्यवस्थाओं को ऑनलाइन ही सर्च करना शुरू किया. सर्च इंजन पर जैसे ही चारधाम यात्रा को लेकर लुभावना विज्ञापन आया, वैसे ही उन्होंने विज्ञापन पर दिए नंबरों पर फोन करना शुरू कर दिया. सामने से फोन पर आए व्यक्ति ने भी उन्हें प्लान बताना शुरू किया.

बातचीत में जो डील हुई, वो इस प्रकार थी कि 75,000 प्रति व्यक्ति के हिसाब से चारधाम यात्रा दर्शन करवाए जाएंगे. इसमें हेलीकॉप्टर और होटल में रुकने का किराया शामिल होगा. ज्वेलरी का काम करने वाले कर्नाटक के शख्स ने उसकी बातों में आकर 17 परिवार के सदस्यों के टिकट बुक करवा दिए. इसके एवज में 12 लाख से ज्यादा की धनराशि अकाउंट में ट्रांसफर भी कर दी.

इसके बाद 4 मई को जब शख्स पूरा का पूरा परिवार लेकर देहरादून पहुंचा, तब उन्हें मालूम हुआ कि वो किसी फ्रॉड का शिकार हो गया है. जिस नंबर से लगातार उनकी बात हो रही थी, वो नंबर उनके देहरादून पहुंचने ही अचानक बंद हो गया. अब शख्स को ठगी का एहसास हुआ तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि, वो पूरे परिवार को लेकर देहरादून पहुंच चुका था. साथ ही लाखों रुपए भी खर्च कर चुका था.

कर्नाटक और कोलकत्ता से जुड़ा मामला

वहीं, पीड़ित शख्स ने आनन-फानन में मामले की शिकायत देहरादून पुलिस से की, लेकिन मामला चूंकि कर्नाटक से जुड़ा हुआ है. ऐसे में कर्नाटक पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. देहरादून पुलिस ने शुरुआती जांच में जो पाया, उसमें पता लगा है कि जिस नंबर से उनके साथ फ्रॉड हुआ है, वो उत्तराखंड का नहीं बल्कि, कोलकाता का है. अब पीड़ित व्यक्ति ने कर्नाटक पुलिस को शिकायत दी है.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

अगर आप भी चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं तो सोशल मीडिया पर दिए गए किसी भी नंबर या वेबसाइट पर ना जाएं. इसके अलावा हेलीकॉप्टर का टिकट बुक करवा रहे हैं तो आधिकारिक वेबसाइट से ही बुक कराएं. यात्रा में आने से पहले रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं. अगर आपको किसी तरह का कोई भी समस्या या यात्रा से जुड़ी जानकारी लेनी है तो आप 0135 2559898 पर संपर्क कर सकते हैं.

IRCTC से ही कराएं हेली टिकट की बुकिंग

अगर आप भी केदारनाथ या अन्य धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग कराना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) की ऑफिशियल वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in से ही टिकटों की बुकिंग कराएं. ध्यान रखें कि इसके अलावा हेली सेवा के लिए अन्य कोई भी वेबसाइट नहीं है. फर्जी हेली सेवा वेबसाइट या लिंक पर ना जाएं.