ऑपरेशन सिंदूर: भारत की ये सात टीमें देंगी दुनिया कों सन्देश,पाक का आतंकी चेहरा होगा बेनकाब

दिल्ली

भारत, आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए दुनिया भर से समर्थन जुटाने और पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने के लिए एक अभियान छेड़ रहा है. इसके तहत भारत सरकार सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को विभिन्न देशों में भेजने की तैयारी में है. केंद्र सरकार ने 17 मई को ऐलान किया कि सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के आखिर में अलग-अलग देशों का दौरा करेंगे और भारत का संदेश पहुंचाएंगे. इन में से तीन प्रतिनिधिमंडलों की अगुवाई विपक्षी नेता करेंगे, जिनमें कांग्रेस के शशि थरूर, एनसीपी(शरद पवार) सांसद सुप्रिया सुले और डीएमके की सांसद कनिमोझी शामिल हैं.

भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने दी जानकारी

भाजपा के मीडिया प्रमुख एवं गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने जानकारी देतें हुए बताया कि केंद्र सरकार ने शनिवार देर रात 59 सदस्यों वाले डेलिगेशन की घोषणा की है.इसमें 51 नेता और 8 राजदूत हैं.NDA के 31 और 20 दूसरे दलों के हैं, जिसमें 3 कांग्रेस नेता भी हैं.

अनिल बलूनी ने जानकारी देतें हुए बताया कि यह डेलिगेशन दुनिया के बड़े देशों, खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्य देशों का दौरा करेगा. वहां ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का रुख रखेगा.

डेलिगेशन कब होगा रवाना?

डेलिगेशन कब रवाना होगा, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.हालांकि, डेलिगेशन के 23 या 24 मई को भारत से रवाना होने की बात कही जा रही है.

डेलिगेशन के नेतृत्व की सांसदों कों दी गई हैं ज़िम्मेदारी

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने जानकारी साझा करतें हुए बताया कि इस डेलिगेशन को 7 ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में एक सांसद को लीडर बनाया गया है.प्रत्येक ग्रुप 8 से 9 सदस्य हैं. इनमें 6-7 सांसद, सीनियर लीडर (पूर्व मंत्री) और राजदूत शामिल हैं.

सभी डेलिगेशन में कम से कम एक मुस्लिम प्रतिनिधि को रखा गया है. चाहे वह राजनेता हो गया राजदूत हो.कांग्रेस सांसद शशि थरूर को अमेरिका सहित 5 देश जाने वाले डेलिगेशन की कमान सौंपी गई है.

ग्रुप 1 की कमान भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, ग्रुप 2 की जिम्मेदारी भाजपा के रविशंकर प्रसाद, ग्रुप 3 JDU के संजय कुमार झा, ग्रुप 4 शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे, ग्रुप 5 शशि थरूर, ग्रुप 6 डीएमके सांसद कनिमोझी और ग्रुप 7 की जिम्मेदारी NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले के हाथ है.