कोटद्वार निवासी हरक सिंह रावत की करीबी एक महिला भी आई अब ईडी की रडार पर

उत्तराखंड

भाजपा से निष्कासित चल रहें पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के राजनीतिक जीवन पर इन दिनों संकट के बादल मंडरा रहें हैं. कालागढ़ टाइगर रिज़र्व के पाखरों में टाइगर सफारी के नाम पर हजारों पेड़ों के अवैध पातन और करोड़ों रु की वित्तीय अनियमिताओं के मामलें में सीबीआई जाँच का सामना कर रहें हरक सिंह रावत पर अब प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं. ईडी द्वारा तीन प्रदेशों में हरक सिंह रावत और उनके करीबियों के प्रतिष्ठानों पर की गई एक साथ छापेमारी से उनके दूसरे करीबियों में हड़कंप मचा हुआ हैं. पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी और रुद्रप्रयाग जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं लक्ष्मी राणा के देहरादून स्थित एक बैंक के लॉकर में मिली लाखों की ज्वैलरी की ईडी अभी छानबीन कर रहीं हैं. उधर दूसरी ओर कोटद्वार निवासी हरक सिंह रावत की करीबी कहें जानी वाली एक अन्य महिला की भी ईडी की कार्यवाही से रातों की नींद उठी हुईं हैं और कयास लगाए जा रहें हैं कि ईडी की छानबीन की पड़ताल जल्द इस महिला तक पहुंच सकती हैं.बताया जा रहा हैं कि उक्त महिला ने अपनी एक संस्था के जरिए हरक सिंह रावत के मंत्री रहते अकूत सम्पति अर्जित की हैं. गैर कानूनी ढंग से अर्जित की गई इन बेमानी सम्पतियों की जाँच ईडी कभी भी कर सकती हैं. हरक सिंह रावत के करीबियों की सम्पतियों की जिस तरह से प्रवर्तन निदेशालय की टीम छानबीन कर रहीं हैं उससे लगता हैं कि जल्द कोटद्वार निवासी महिला तक भी ईडी की जाँच की आंच पहुंच सकती हैं.