एक ऐसा IPS जों अपने कामों की वजह से हैँ लोकप्रिय, दूसरों के लिए रहते हैँ प्रेरणा स्रोत

उत्तराखंड

जीवन में किसी भी बाधा या मुश्किल से निपटने के लिए एक बहुत अच्छा तरीका यह है कि आप अपने लिए कोई ‘प्रेरणा स्रोत’ खोज लें. उत्तराखंड पुलिस के एक ऐसे ही अधिकारी से आज हम आपकों रूबरू करवा रहें हैँ, जों न केवल अपने विभाग के लिए प्रेरणा का श्रोत हैँ बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा का परिचायक बने हुए हैँ.
उत्तराखंड पुलिस के IPS अधिकारी प्रदीप राय भी कुछ ऐसे भी अधिकारी हैँ जिन्होंने अपनी कार्यशैली से न केवल अपने विभाग कों प्रभावित किया हैँ बल्कि जनता के बीच भी वह अपने सामाजिक और नैतिक कामों से खासे लोकप्रिय हैँ.वर्तमान में 40 पीएसी में बतौर कमांडेंट तैनात प्रदीप राय की जहां भी पोस्टिंग रहीं अपनी कार्यशैली से उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी उसकी हर क़ोई आज भी तारीफ करता हैँ.

हर पोस्टिंग के दौरान अपने जवानों और अधिकारियों का बढ़ातें हैँ आत्मविश्वास और हौसला 

जीवन में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी होता है. सेल्फ कॉन्फिडेंस वो सीढ़ी है जो व्यक्ति को हर कदम पर प्रोत्साहित करती है और आगे बढ़ने में उसकी मदद करती है. आईपीएस अधिकारी प्रदीप राय भी इसी मंत्र कों लेकर आगे बढ़े और सबसे पहलें उन्होंने अपने जवानों और अधिकारियों के अंदर वह आत्मविश्वास और हौसला पैदा किया जों जीवन में सफलता पानें के लिए सबसे आवश्यक होता हैँ.प्रदीप राय अपने जवानों और अधिकारियों के साथ-साथ लोगों के अंदर मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक ऊर्जा का ऐसा संचार करतें हैँ जिससे वह दोगुनी ऊर्जा के साथ काम करतें हैँ.आत्मविश्वास और हौसला बढ़ाने के साथ ही प्रदीप राय अपने स्टाफ के स्वास्थ्य कों लेकर भी बेहद संजीदा रहते हैँ.स्टाफ के साथ खुद वह हर रोज योगाभ्यास करतें हैँ, ताकि स्वस्थ शरीर में निरोगी काया का वह अपने स्टाफ में भी सृजन कर सकें.इतना ही नहीं कमांडेंट प्रदीप राय फ़ोर्स के अंदर अनुशासन कों लेकर भी बेहद संवेदनशील रहते हैँ इसीलिए जहां पऱ भी इनकी पोस्टिंग हुईं वहाँ अनुशासन की गरिमा कों इन्होने हमेशा पहली प्राथमिकता में रखा.

मौजूदा पोस्टिंग में 40 PAC हरिद्वार का कर दिया कायाकल्प

अपनी मौजूदा पोस्टिंग के दौरान 40 PAC हरिद्वार के कमांडेंट की जिम्मेदारी संभाल रहें प्रदीप राय नें पूरे पीएसी परिसर की कायाकल्प ही कर दी हैँ.

परिसर के अंदर सप्तपदी स्थल,स्मार्ट कैंटीन, केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार,स्टाफ के आवासीय और विभागीय भवनों कों नया और आकर्षक रंग देनें के साथ ही पूरे परिसर की चमकती सड़के और साफ सफाई की व्यवस्था उनके कामों की खुद गवाही दें रहें हैँ.

पूरी बटालियन कों एक परिवार के सूत्र में बांधनें में विश्वास रखने वालें प्रदीप राय अपने पूरे स्टाफ और उनके परिजनों का भी विशेष ख्याल रखते हैँ,इसीलिए पूरी पीएसी की बटालियन उनकी मुरीद रहती हैँ.