अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री रहते जेल जानें वाले पहले सीएम, अब तक 5 मुख्यमंत्री भी इस्तीफा देनें के बाद गए हैँ जेल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने अरेस्ट कर लिया है. ईडी की टीम गुरुवार कों केजरीवाल को 10वां समन देने के लिए उनके आवास पर पहुंची थी. इसके बाद ईडी के जॉइंट डायरेक्टर ने केजरीवाल से पीएमएलए की धारा 50 के तहत करीब 2 घंटे तक पूछताछ की, इसके बाद ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सीएम को अरेस्ट कर लिया. वहीं आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. केजरीवाल ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. वहीं, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे. भारत में अब तक किसी भी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार नहीं किया गया है. ये पहला ऐसा मामला है जब कोई मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए गिरफ्तार हुआ है. हालांकि इससे पहले देश के अलग-अलग राज्यों के 5 मुख्यमंत्रियों पर शिकंजा कसा गया था, लेकिन अरेस्ट होने से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

अरेस्ट होने से पहले हेमंत सोरेन ने सौंपा था इस्तीफा

सबसे पहले बात करें झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की तो 50 दिन पहले यानी 31 जनवरी 2024 को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था. यह इस्तीफा ईडी के अधिकारियों द्वारा रांची में उनके आधिकारिक आवास पर 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद किया था.

गिरफ्तारी की तलवार लटकनें के बाद इन मुख्यमंत्रियों नें भी सीएम पद से दिया था इस्तीफा

मई 1997 में चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई ने लालू यादव पर शिकंजा कसा था. उस वक्त लालू प्रसाद बिहार के मुख्यमंत्री थे. उनकी पार्टी केंद्र में भी सत्ता में थी, लेकिन सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी. चार्जशीट दाखिल होने के बाद लालू यादव को गिरफ्तारी का डर सताने लगा था. उन्होंने तुरंत अपने उत्तराधिकारी की तलाश शुरू की. उस वक्त लालू के उत्तराधिकारी की रेस में रघुनाथ झा और अली अशरफ फातमी का नाम रेस में सबसे आगे था. 1990 में रघुनाथ झा ने लालू को मुख्यमंत्री बनाने के लिए रामसुंदर दास का वोट काटा था. हालांकि दिल्ली के एक बड़े नेता की सलाह पर लालू यादव ने राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बना दिया. राबड़ी को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर जनता दल में फूट पड़ गई. लालू ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बनाई. तब से लालू यादव इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
हेमंत सोरेन,जय ललिता,येदीयुरप्पा, और उमा भारती नें भी मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान जेल जा चुकी हैं, लेकिन जेल जानें से पहलें जन सभी नें इस्तीफा देतें हुए अपने करीबियों कों मुख्यमंत्री पद की कमान सौप दी थीं. लेकिन इस मामले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पहले ऐसे सीएम हैँ जिन्होने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए बिना ही जेल जाना स्वीकार कर लिया.