धूमधाम से मनेगा “भोपाल गौरव दिवस”, महापौर और कलेक्टर ने रहवासी संघों के साथ चर्चा की।

✍???? देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट

भोपाल,मध्य प्रदेश। भोपाल का गौरव दिवस एक जून को मनाया जाना है, इसके लिए महापौर मालती राय, कलेक्टर आशीष सिंह सभापति किशन सूर्यवंशी ,आयुक्त भोपाल म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन केवीएस चौधरी कोलसानी ने संयुक्त रूप से भोपाल के रहवासी संघों के साथ रविंद्र भवन में बैठक आयोजित की। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि भोपाल का गौरव दिवस जन सहभागिता, सहयोग और आमजन का आयोजन बने इसलिए जिले के सभी संस्थाओं, संघों, समाज, धर्मगुरुओं को जोड़ने के लिए इस चर्चा का आयोजन किया जा रहा है। सभी लोग इस आयोजन से जुड़े और नव उत्साह के साथ भोपाल गौरव दिवस मनाया जाए जिससे यह सबका अपना उत्सव लगे।

भोपाल गौरव दिवस पर दो दिवसीय आयोजन किया जायेगा जिसमें नौका दौड़, मैराथन, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वच्छता योद्धा का सम्मान आदि किया जाएगा। आम जनता की सहभागिता के लिए 31 मई बार 1 जून को आयोजन किया जाएंगे। जिसमें सभी लोग सहभागिता करेंगे। महापौर मालती राय ने कहा कि भोपाल का गौरव दिवस प्रदेश में अपनी पहचान बनाएं इसके लिए प्रयास किया जा रहा हैं । कार्यक्रम का सबसे बेहतर आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शहर में जगह – जगह आयोजना किए जाएंगे। सभापति सूर्यवंशी ने कहा कि भोपाल की सांस्कृतिक विरासत को संभालने और बच्चों युवाओं को बताने के लिए गौरव दिवस का आयोजन एक महत्वपूर्ण पड़ाव है इससे हम अपनी गौरवशाली परंपरा, इतिहास को अगली पीढ़ी तक पहुंच सकते है। इसका आयोजन जन सहयोग और सहभागिता से किया जाना चाहिए इसके लिया सभी लोग आगे आ रहे है।

वही रहवासी संघों के उत्साह से भोपाल का गौरव दिवस प्रदेश का एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा। बैठक में रहवासी संघों ने भी अपने विचार और सहमति प्रकट की। रहवासी संघों ने संयुक्त विचार अनुसार विशेष सफाई व्यवस्था की जाय सभी लोग स्वच्छता योद्धा के साथ मिलकर सफाई करे। शहर में मुख्य स्थान पर भव्य आतिशवाजी का आयोजना किया जाए।


गौरव दिवस का लोगो जारी किया जाए सभी गाड़ियों और और घरों में उसको प्रदर्शित किया जाए। सभी चौराहो पर विशेष लाइटिंग और दीप प्रज्जवलन की व्यवस्था की जाए। जिले के सभी स्टेंड और हाकर्स कॉर्नर को सजाया जाएगा।
स्कूल कालेज के बच्चो को सहभागिता को सामलित किया जाए। शहर में जगह – जगह बंधनवार सजाए जाए, रंगोली सजाई जाए और एक समान लाइटिंग की व्यवस्था हो।सभी घरों में दोनो दिन शाम के समय दीपक जलाये जाए, सोशल मीडिया पर हेस्टेक अभियान “मेरा गौरव मेरा भोपाल” चलाया जाए। इस प्रकार के कई सुझाव रहवासी संघों की ओर से आए है इसके साथ ही नगर निगम और प्रशासन ने भी अपने विचार और योजना को सभी को बताया।

यह भी पढ़े:-