औरैया(यूपी)। नगर निकाय चुनाव में तमाम प्रयासों के बाद भी भाजपा को बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी। एकमात्र औरैया नगर पालिका में सपा प्रत्याशी अनूप ने जीत दर्ज की। वहीं, नगर पंचायतों में अछल्दा नगर पंचायत में दिग्गज भाजपाइयों को मात देकर सपा ने परचम फहराया। दिबियापुर और बाबरपुर-अजीतमल नगर पंचायतों में जीत हासिल कर भाजपा को संतुष्ट होना पड़ा। इसके अलावा बिधूना, फफूंद और अटसू नगर पंचायतों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने कई कद्दावर नेताओं को शिकस्त देकर जीत हासिल कर अपना वर्चस्व कायम रखा।

निकाय चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई जो देर शाम समाप्त हो सकी। जैसे जैसे निकायों के परिणाम आते गए प्रत्याशियों को जीत के प्रमाण पत्र दिए रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा दिए गए। औरैया नगर पालिका में सपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता की एकतरफा जीत हुई। यहां पर अनूप ने 17806 वोट पाकर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी लालजी को 7311 वोटों से शिकस्त दी। अछल्दा में सपा प्रत्याशी अरुण कुमार दुबे ने 2996 वोट पाकर भाजपा के राजेश कुमार को 509 वोट से पटकनी दी।

दिबियापुर नगर पंचायत से भाजपा प्रत्याशी राघव मिश्रा ने 3728 वोट पाए। उन्होंने 302 वोट से बसपा प्रत्याशी अरविंद पोरवाल को हार का सामना कराया। बाबरपुर-अजीतमल में भाजपा प्रत्याशी आशा चक ने 5158 वोट पाकर सपा प्रत्याशी नीतू चौधरी को 64 मतों से हार सामना कराया। इसके अलावा फफूंद में निर्दलीय प्रत्याशी मुहम्मद अनवर ने 2415 वोट पाए। उन्होंने निर्दलीय इजहार अहमद को 140 वोट से हराया। बिधूना नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श मिश्रा ने 5436 वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी वैभव गुप्ता को 501 वोट से करारी हार दी। यहां पर कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी हुई थी। सबसे काटे की टक्कर अटसू नगर पंचायत में चली। यहां पर कई बार मतगणना में आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। इसके बाद भी निर्दलीय प्रत्याशी इंदू गुप्ता ने 1821 वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी रिचा राजपूत को 205 मतों से करारी हार का सामना कराया। यहां पर कई भाजपा नेता रिचा राजपूत के लिए अपनी प्रतिष्ठा लगाए हुए थे।
यह भी पढ़े:-