वरिष्ठ पत्रकार एल.एन.सिंह की रिपोर्ट
कौशाम्बी,यूपी: कौशाम्बी नगर निकाय चुनाव की तारीख ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है प्रत्यासी और उनके समर्थक जनसंपर्क में जुटे हुए हैं हर घर जन सम्पर्क पैदल मोटरसाइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को रिझा रहे हैं अपनी शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं उस कड़ी में आज शुक्रवार नगर पंचायत अझुवा भाजपा प्रत्यासी शांती देवी कुशवाहा प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों बाइक रैली निकालकर नगर में अपनी जीत सुनिश्चित करने का डंका बजाया है मौके पर हजारों की भीड़ मौजूद रही है।
दरअसल 2012 के चुनाव में नगर पंचायत अझुवा से निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में इन्होंने बड़ी जीत दर्ज की थी वहीं 2017 के चुनाव में अपना प्रत्यासी खड़ा करवाकर निर्दलीय प्रत्यासी को जीत दिलाई थी इनके पास व्यापारी वर्ग का बड़ा समूह है जो आज की बाइक रैली में नजर भी आया है बाइक रैली वार्ड नं 12 नयानगर से शांतिनगर। वार्ड नं 6 कृष्णा नगर ,वार्ड नं 2अम्बेडकर नगर होते हुए वार्ड नं 8 गांधीनगर अमिरतापुर,टाण्डा रोड वार्ड नं 7 बहुआ,वार्ड नं 5 बीच का पुरवा,अजमतपुर रसूलपुर मढियामई किराना गली होते हुए भारतीय जनता पार्टी कार्यालय नवज्योति इंटर कालेज पर समाप्त हुआ है।
बाइक रैली में प्रमुख रूप से करन सिंह,चुन्नू केसरवानी,गुड्डू दराना,सुरेश केसरवानी,विक्की केसरवानी,प्रदीप केसरवानी,अनिलकेसरवानी,हीरालाल मौर्य,प्रशांत केसरवानी,अनुराग केसरवानी, भैया लाल मौर्य,ननका स्वर्णकार,सोनू अग्रहरी,बन्टूल मौर्य,बबलू मौर्य,शिव प्रताप मौर्य,फूलचन्द्र केसरवानी,अजय केसरवानी,संजय केसरवानी सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:-