तीन साल बेमिसाल नहीं,तीन साल खस्ताहाल बोलें भाजपा -मंत्री प्रसाद नैथानी

उत्तराखंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल कों सेवा,सुरक्षा और विकास के रूप में मना रहीं भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी नें बड़ा राजनीतिक हमला बोला है.मीडिया कों ज़ारी अपने एक बयान में मंत्री प्रसाद नैथानी नें कहा कि प्रदेश सरकार तीन साल जों बेमिसाल बता रहीं है दरअसल बेमिसाल नहीं बल्कि खस्ताहाल है.पूर्व मंत्री नैथानी नें कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जिस भू-अध्यादेश क़ानून कों लेकर अपनी झूठी वाही-वाही लूट रहीं है दरअसल वह लगड़ा भू क़ानून है और इस क़ानून को देहरादून और उधमसिंह नगर में लागू नहीं किया जाना यह साफ दर्शाता है कि इन दोनों ज़िलों की बेशकीमती ज़मीनों कों सरकार भू माफियाओं से मिलकर खुर्द-बुर्द करना चाहती है.

समान आचार संहिता कों लेकर सवाल खड़े करतें हुए मंत्री प्रसाद नैथानी नें कहा कि प्रदेश सरकार नें इस क़ानून कों लाकर जों देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति कों कलंकित करने का काम किया उसके लिए यहां की जनता उन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगी.

हाल में सम्पन्न हुए विधानसभा सत्र का जिक्र करतें हुए पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी नें कहा कि पूरे देश और दुनिया नें देखा कि किस प्रकार भाजपा सरकार के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल नें इस प्रदेश कों पहाड़ और मैदान में बाँटने की कोशिश की,जिसका यहां की जनता नें सड़को पर खुला विरोध किया और इसी विरोध के कारण प्रेमचंद अग्रवाल कों अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.भारतीय जनता पार्टी पर जनता कों ठगने और छलने का आरोप लगाते हुए मंत्री प्रसाद नैथानी नें कहा कि सदन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी का जिस प्रकार का व्यवहार विपक्ष के विधायकों के प्रति देखने कों मिला उसकी जितनी निंदा करें वह कम हीं है.

शिक्षा,बेरोजगारी,बिजली,पानी के हर मुद्दे पर सरकार कों फेल करार देतें हुए मंत्री प्रसाद नैथानी नें कहा कि आज प्रदेश की लचर क़ानून व्यवस्था भी किसी से छुपी नहीं है लेकिन इसके बावजूद सरकार तीन साल बेमिसाल का राग अलाप रहीं है,जों किसी के गले नहीं उतर रहा.मंत्री प्रसाद नैथानी नें कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी और सरकार से हर उस मुद्दे पर जवाब मांगेगी जों उन्होंने चुनाव के दौरान उठाए थे.