उत्तराखंड
लैंसडौन से भाजपा विधायक महंत दिलीप रावत एक बार फिर सुर्खियों में है.दरसअल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीन साल बेमिसाल कार्यकाल के दौरान ज़ब जयहरीखाल ब्लॉक में
बहुउद्देश्यीय शिविर चल रहा था उसी दौरान क्षेत्र के एक ग्रामीण द्वारा ब्लॉक में तैनात एक पशु चिकित्साधिरी की शिकायत स्थानीय भाजपा विधायक मंहत दिलीप रावत से कर दी गईं.विधायक दिलीप रावत नें शिविर के दौरान ही पशु चिकित्साधिकारी मंजू पाल को उनके व्यवहार कों लेकर उन्हें जमकर लगाई फटकार लगा दी.इस दौरान किसी नें इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बना दी और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.यह वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
Post Views: 458