चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का उमड़ रहा हैं सैलाब,6 लाख से अधिक श्रद्धालु अभी तक कर चुके हैं चारों धामों के दर्शन

उत्तराखंड

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 अपने चरम पर है. देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. केदारनाथ और यमुनोत्री में सबसे ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं. वहीं 12 मई को 54 हजार 678 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की. 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 6 लाख 5 हजार 183 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या

चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री धाम से होती है. 30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. अभी तक धाम में 1 लाख 22 हजार 130 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन कर लिए हैं. वहीं 12 कई को धाम में 9623 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या

यमुनोत्री धाम के बाद गंगोत्री धाम, चारधाम यात्रा का दूसरा पड़ाव है. 30 अप्रैल को ही गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. अभी तक धाम में 1 लाख 4 हजार 300 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन कर लिए हैं. वहीं 12 कई को धाम में 10 हजार 49 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या

चारधाम यात्रा का तीसरा पड़ाव बाबा केदार का निवास स्थल केदारनाथ धाम है. 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे. वहीं अभी तक 2 लाख 48 हजार 548 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं. वहीं 12 मई को केदारनाथ धाम के 21 हजार 665 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या

चारधाम यात्रा का अंतिम पड़ाव बदरीनाथ धाम है. बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले गए थे. अभी तक 1 लाख 30 हजार 205 श्रद्धालु बदरीविशाल के दर्शन कर चुके हैं. वहीं आज 12 मई को 13 हजार 41 श्रद्धालुओं ने बदरीविशाल के दर्शन किए.

चार धाम यात्रा कों लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का बयान

उत्तराखंड में वर्ष 2025 की चार धाम यात्रा कों लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सुरक्षित और सुगम चार धाम यात्रा सम्पन्न करवाना सरकार की पहली प्राथमिकता हैं.चारों धामों के दर्शन करने आ रहें तीर्थ श्रद्धालुओं कों सुगमता के साथ दर्शन हो इसका इस बार विशेष ख्याल रखा गया हैं.यात्रा मार्गो पर किसी प्रकार की किसी तीर्थ श्रद्धालु कों दिक्कत ना हो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर जुटा ली गई थी.सतपाल महाराज ने कहा कि यात्रा मार्गो पर चिकित्सा,पेयजल,पुलिस प्रशासन की कई टीमे तैनात हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनका जल्द से जल्द इस्तेमाल हो सकें.

श्री बद्री केदार मंदिर समिति भी तीर्थ श्रद्धालुओं की सेवा में हैं जुटी

उधर दूसरी ओर प्रदेश सरकार के साथ ही श्री बद्री केदार मंदिर समिति भी अपने स्तर से तीर्थ श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी हैं.बीकेटीसी के नव नियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने जानकारी देतें हुए कहा कि श्री केदारनाथ धाम और श्री बद्रीनाथ धाम में तीर्थ श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों के लिए उपयुक्त व्यवस्था की गई हैं.मंदिर पहुंचने वाले हर तीर्थ श्रद्धालु कों भगवान के दर्शन सुगमता के साथ हो इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा हैं.साथ ही हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मंदिर परिसर की गरिमा बनी रहें इसके लिए मंदिर समिति लगातार काम कर रहीं हैं,उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का लाखों का सैलाव उमड़ने जा रहा हैं,जिसकों देखते हुए समय पर आवश्यक कदम उठाए जा रहें हैं.