1 किमी.चलनें कें लिए इलैक्ट्रिक ट्रेन का आता हैँ इतना खर्चा, बिजली भागने पर भी इसलिए नहीं रूकती ट्रेन

रेलवे ने सभी डीजल ट्रेनों को इलैक्ट्रिक ट्रेनों से रिप्लेस कर दिया है. क्या कभी आपने ये जानने की कोशिश की है कि 1 किलोमीटर चलने के लिए ट्रेन को कितने यूनिट बिजली चाहिए होती है? आज जानिए

ट्रेन का सफर काफी सस्ता और आरामदायक होता है. यही कारण है कि लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं. वर्तमान में भारत में ज्यादातर ट्रेनें बिजली से चलने वाली हैं. हालांकि, डीजल इंजन को पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है. अभी भी कुछ रूट्स पर ये चालू हैं.

1 किमी चलने कें लिए इलैक्ट्रिक ट्रेन खर्च करती हैँ 20 यूनिट बिजली 

आपने भी शायद इसपर गौर किया हो कि शहर में लाइट के चले जाने पर भी ट्रेनें रुकती नहीं हैं. आइए आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं, साथ ही यह भी जानेंगे कि कितने यूनिट बिजली में ट्रेन 1 किलोमीटर जाती है.

इलैक्ट्रिक ट्रेन डीजल इंजन के मुकाबले ज्यादा सस्ती हैं. इन्हे 1 किलोमीटर चलने के लिए 20 यूनिट बिजली की जरूरत होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजमेर रेल मंडल में चल रही इलेक्ट्रिक ट्रेनें 20 यूनिट में 1 किलोमीटर का सफर तय करती हैं.

इलेक्ट्रिसिटी का इंडियन रेलवे 1 यूनिट के लिए 6.50 रुपये का भुगतान करता है. इस हिसाब से 1 किलोमीटर चलने पर कुल खर्च 130 रुपये आता है. बात अगर डीजल इंजन की करें तो इसमें 1 किलोमीटर चलने पर 3.5 से 4 लीटर डीजल खर्च हो जाता है, यानी करीब 350 से 400 रुपये लागत का डीजल खर्च हो जाता है.

बिजली भागने पर भी इसलिए नहीं रूकती ट्रेन 

रेलवे को बिजली की सप्लाई सीधे पावर ग्रिड से होती है. इसलिए शहर की बिजली भागने पर भी ट्रेनें नहीं रुकती हैं. आपने स्टेशन पर रेलवे ट्रैक्स के पास सबस्टेशंस देखे होंगे. पावर ग्रिड से बिजली यहीं आती है.