उत्तराखंड
श्री बद्री केदार मंदिर कें अध्यक्ष पद का कार्यभार सँभालने कें बाद पहली बाद केदारनाथ धाम पहुँचे हेमंत द्विवेदी का श्री केदार सभा ने ढोल दमाऊं कें साथ भव्य स्वागत किया.केदार बाबा कें दर्शनों कें लिए पहुँचे हेमंत द्विवेदी ने इस अवसर पर देश की सेना कें नाम से रुद्राभिषेक एवं पूजा पाठ कर सुख समृद्धि की कामना की.इस अवसर पर हेमंत द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर कें जरिए अपना जों रण कौशल दिखाया उसकों पूरी दुनिया ने देखा हैं,उन्होने कहा कि भारत की सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक हैं और ज़ब-ज़ब दुश्मन ने भारत की तरफ आंख उठाकर देखा,उसका उसने माकूल जवाब दिया हैं.
यात्रा व्यवस्थाओं लिया जायजा तीर्थ श्रद्धालुओं से मांगे सुझाव
केदारनाथ धाम में बाबा केदार कें दर्शनों कें बाद श्री बद्री केदार समिति कें अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए तीर्थ यात्रियों से बातचीत की.उन्होंने तीर्थ यात्रियों से यात्रा कों और सुगम और सुरक्षित बनाने कें लिए उनसे महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए.इस दौरान बीकेटीसी कें अध्यक्ष ने आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लगकर बाबा केदार कें दर्शन और पूजा पाठ की.श्री बद्री केदार मंदिर समिति कें अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेते हुए इस अवसर पर उन्होंने भगवान केदार कें दर्शनों कें लिए आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं कों किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखने कें निर्देश दिए.
केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों का लिया जाएगा
श्री बद्री केदार मंदिर समिति कें नव नियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने केदार धाम में चल रहे पुनर्निर्माण के कार्यों का भी इस दौरान जायजा लिया.इस दौरान उन्होंने कहा कि 2013 की आपदा कें बाद देश कें यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कें विजन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कें निर्देशन में भव्य केदारपुरी का निर्माण हो रहा हैं,और इसी का परिणाम हैं कि लाखों की संख्या में तीर्थ श्रद्धालु केदार बाबा कें दर्शनों कें लिए पहुंच रहें हैं.
इस दौरान केदारधाम में बीकेटीसी कें नव नियुक्त उपाध्यक्ष विजय कपरवाण, मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी,प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली,निजी सचिव प्रमोद नौटियाल सहित बड़ी संख्या में मंदिर समिति कें पदाधिकारी और श्रद्धालु मौजूद थे.