ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में इंजीनियरिंग कों मिली ऐतिहासिक सफलता, भारत की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट सुरंग का हुआ ब्रेकथ्रू

उत्तराखंड

भारत ने बीते बुधवार को रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में एक अहम मील का पत्थर पार किया, जब ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की टनल नंबर-8 में सफलतापूर्वक ब्रेकथ्रू (सुरंग से आर-पार निकलना) हुआ. 14.58 किलोमीटर लंबी यह सुरंग देश की सबसे लंबी ट्रांसपोर्ट टनल बनने जा रही है, जो जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की मौजूदा रेल और सड़क सुरंगों को पीछे छोड़ देगी.

इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद रहे. यह ब्रेकथ्रू उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में संपर्क सुधारने और यात्रा का समय घटाने के उद्देश्य से बनाई जा रही इस परियोजना की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

पांच जिलों को मिलेगा सीधा लाभ

यह सुरंग ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ब्रॉड गेज रेलवे लाइन का हिस्सा है, जो राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ तीर्थ स्थलों को जोड़ने, पर्यटन को प्रोत्साहन देने, स्थानीय व्यवसायों को सहयोग देने और यात्रा समय को काफी कम करने का काम करेगी. इस लाइन से देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गौचर और कर्णप्रयाग जैसे शहर सीधे जुड़ेंगे, जिससे देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और चमोली- कुल 5 जिलों को लाभ मिलेगा.

प्रोजेक्ट के तहत कुल 213.57 किमी सुरंगों का निर्माण
कठिन हिमालयी भूभाग में इस सुरंग का निर्माण करना इंजीनियरिंग की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस परियोजना में कुल 213.57 किलोमीटर सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 16 मुख्य सुरंगें (104 किमी), 12 बचाव सुरंगें (97.72 किमी) और 7.05 किमी की क्रॉस पैसेजेस शामिल हैं. अब तक 195 किलोमीटर सुरंग निर्माण पूरा हो चुका है.

यह परियोजना इस मायने में भी ऐतिहासिक है कि यह हिमालयी क्षेत्र में भारतीय रेल द्वारा टनल बोरिंग मशीन (TBM) का पहला सफल प्रयोग है. TBM की मदद से 10.4 किमी की सुरंग बनाई गई, जबकि बाकी हिस्सा न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (NATM) से बनाया गया

भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ने केंद्र और राज्य सरकार की बताई बड़ी उपलब्धि

ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना कों भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बड़ी उपलब्धि करार दिया है.हेमंत द्विवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड कों बहुत बड़ी सौगात के रूप में इस परियोजना कों दिया है,जिसका आने वाले दिनों में करोड़ों कों फायदा पहुंचेगा.हेमंत द्विवेदी ने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग के बीच रेल की कनेक्टिविटी होंने पर बद्रीनाथ,हेमंकुंड साहिब और केदारनाथ के दर्शन बहुत कम समय में होंगे.उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों कों आवागमन में सुगमता होंगी साथ ही समय के साथ-साथ की भी बचत होंगी.केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करतें हुए भाजपा प्रदेश हेमंत द्विवेदी ने कहा कि पीएम मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह है और इसीलिए पीएम उत्तराखंड कों विकसित भारत के राज्यों का रोल मॉडल बनाना चाहते है.