केदारनाथ धाम में फंसे है सैकड़ों लोग,बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन ज़ारी

उत्तराखंड में बुधवार से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण पूरे प्रदेश में जान और माल दोनों का बड़ा नुकसान हुआ है. पिछले 24 घंटे में बारिश के कारण 11 मौत हो चुकी है जबकि अभी भी पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं, राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है कि भारी बारिश के कारण हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, सोनप्रयाग और नैनीताल में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केदारनाथ में बादल फटने और मूसलाधार बारिश के चलते पैदल मार्ग में लिंचोली और भीमबली के पास 700 से ज्यादा श्रद्धालु फंसे हैं जिनको रेस्क्यू करने का काम जारी है जिसमे 5 हेलीकॉप्टर को भी लगाया गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 400 से ज्यादा श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है इसके साथ ही पूरे केदारनाथ धाम 1000 से 1500 लोग अलग-अलग पड़ाव पर फंसे हुए हैं जिन्हे लिंचौली रेस्क्यू के बाद निकला जाएगा. उन्होंने कहा कि केदारनाथ में जगह-जगह रास्ता अवरुद्ध है जिसको सुचारु करने के लिए तकनीकी टीम केदारनाथ पैदल मार्ग में पहुंच गई है और पैदल मार्ग को जल्द से जल्द खोले जाने की कोशिश की जा रही है.वहीं विनोद कुमार सुमन का कहना है कि प्रदेश में आपदा के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार से एयर रेस्क्यू के लिए भी मदद मांगी गई है जिसमे वायु सेना के MI-17 और चिनुक हेलीकॉप्टर की मांग की गई है जिससे की रेस्क्यू में तेजी आएगी और केदारनाथ में फंसे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा.

प्रभावितों कों बचाना सरकार की पहली प्राथमिकता -द्विवेदी 

उधर चार धाम यात्रा में जगह जगह फंसे तीर्थ श्रद्धालुओं कों लगातार रेस्क्यू कर बचाया जा रहा है. भाजपा नेता एवं सरकार में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहें हेमंत द्विवेदी नें कहा कि अभी तक सैकड़ों लोगों का जगह जगह से रेस्क्यू कर उन्हें बचाया गया है, हेमंत द्विवेदी नें साथ ही कहा कि खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राउंड ज़ीरो पर उतर कर इस पूरे अभियान की कमान संभाले हुए है. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों की हर संभव सहायता की बात करतें हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल केदारनाथ यात्रा रोकी गई है और वहाँ के क्षतिग्रस्त पैदल और सड़क मार्ग कों खोलने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.