उत्तराखंड में अवैध खनन का लोकसभा में गूंजा मुद्दा,सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खोली पोल,कांग्रेस की भी सामने आई कड़ी प्रतिक्रिया..

 

उत्तराखंड

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों प्रदेश की तमाम समस्याओं को बजट सत्र के दौरान सदन में रख रहे हैं. बीते दिन जहां सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में एवलांच और आपदा प्रबंधन से जुड़े मुद्दे को उठाया था. वहीं आज सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में लगातार हो रहे अवैध खनन पर अपनी चिंता जाहिर की है.

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने न सिर्फ अवैध खनन पर अपनी चिंता जाहिर, बल्कि उत्तराखंड में किस तरह से प्रशासन की मिली भगत से अवैध खनन कर नदियों का सीना चीरा जा रहा है, उसका भी जिक्र किया. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सदन में जिस तरह के अवैध खनन का मुद्दा उठाया, उसने शासन-प्रशासन के दावों पर सवाल जरूर खड़े किए है, जिसमें प्रशासन अवैध खनन पर लगाम लगाने की बात करता है.

लोकसभा में क्या बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत

मैं आज बहुत ही संवेदनशील और गंभीर विषय पर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. विषय उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में रात के समय अवैध रूप से संचालित अवैध खनन ट्रकों से संबंधित है. ये न सिर्फ पर्यावरण और कानून व्यवस्था के लिए मुद्दा बनता जा रहा है, बल्कि जनता की सुरक्षा को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है. राज्य सरकार और प्रशासन के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद खनन माफिया अवैध ट्रकों का संचालन खुलेआम कर रहे है. इन ट्रकों में भारी मात्रा में ओवरलोडिंग की जाती हैं. बिना किसी वैध अनुमति के खननों को परिवहन किया जाता है. इन अवैध गतिविधियों के कारण प्रदेश की सड़कों और पुलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में सरकार तत्काल इस गंभीर समस्या की तरफ ध्यान दे. -त्रिवेंद्र सिंह रावत, बीजेपी सांसद, हरिद्वार लोकसभा सीट-

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टास्क फोर्स बनाने की मांग

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र और राज्य सरकार से आग्रह किया है कि अवैध खनन गतिविधियों को रोकने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाए. रात के समय ट्रकों के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए और सख्ती से उसकी निगरानी की जाए. सभी मुख्य मार्गों पर चेक पोस्ट लगाए जाए. दोषी खनन माफिया और ट्रक मालिकों पर कठोर कार्रवाई की जाए. इसके अलावा इस मामले में संलिप्त अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाए और लापरवाही बरतने वालों को भी बख्शा न जाए

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के साथ खड़ी हुईं कांग्रेस

बीजेपी सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिस तरह के अपनी ही सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं, उससे विपक्ष दल कांग्रेस को बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के सदन में उठाए सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री खनन के मुद्दे को संसद में उठा रहे हैं. बात संसद तक पहुंच गई, लेकिन लेकिन प्रदेश सरकार ने अपने कानों में रुई डाली हुई है और आंखों पर पट्टी बांधी हुई है.

उधर दूसरी ओर इस मामलें में पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है,पूर्व मंत्री नैथानी ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश कों खनन माफियाओं के हवाले कर दिया है,प्रदेश में शायद ही कोई ऐसी जगह हो जहां अवैध खनन न हो रहा हो,लेकिन सरकार ने इस अवैध कारोबार कों अपनी मूक सहमति प्रदान की हुईं है.मंत्री प्रसाद नैथानी ने हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की तारीफ करतें हुए कहा कि कम से कम किसी भाजपा नेता ने तो स्वीकार किया है कि प्रदेश खनन माफियाओं के चुगल में है.