उत्तराखंड
उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में बीते दिन हुई बाप-बेटे की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल भी बरामद की है. इस मामले में पांच लोग अभी भी फरार चल रहे है, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई है. पुलिस ने वारदात के समय मौजूद ट्रैक्टर और जेसीबी को सीज किया है.
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने किया खुलासा
उधम सिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 28 अप्रैल की रात को सूचना मिली थी कि गल्ला मंडी में दुकान कब्जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मरने वाले दोनों बाप-बेटे थे.
मृतक के बेटे सुरेंद्र सिंह निवासी ईश्वर कॉलोनी रुद्रपुर ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल रात को उन्हें सूचना मिली थी कि अवधेश कुमार सलूज और दिनेश कुमार सलूजा निवासी माडल कॉलोनी रुद्रपुर अपने कुछ साथियों के साथ JCB मशीन से गल्ला मंडी स्थित उनकी दुकान में तोड़ फोड़ कर रहे है.
सुरेंद्र सिंह का आरोप है कि दुकान में तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही वो अपने भाई और पिता के साथ मौके पर पहुंचे. तीनों ने आरोपियों से दुकान तोड़ने को मना किया तो अवधेश सलूजा और उसके भाई दिनेश सलूजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ गोली चला दी. इस गोलीबारी में उसके पिता गुरमेज सिंह और भाई मनप्रीत सिंह की मौत हो गई.
पुलिस ने तत्काल मामले की मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अवधेश सलूजा ने करीब पांच साल पहले अपनी दुकान को गुरमेज सिंह को किराये पर दिया था. अवधेश सलूजा ने उस दुकान पर लोन लिया था, लेकिन वो लोन नहीं चुका पाया था. इस कारण बैंक ने अवधेश सलूजा की दुकान को नीलाम कर दिया था. नीलाम की गई दुकान को गुरमेज सिंह ने खरीदा था. तभी से आरोपी अवधेश सलूजा व उसके भाई ने गुरमेज सिंह के परिवार से दुश्मनी रखनी शुरू कर दी थी.
आरोप है कि इससे पहले भी अवधेश सलूजा और उसके भाइयों ने गुरमेज के परिवार को दुकान खाली करने को लेकर धमकी दी थी. 28 अप्रैल रात को भी अवधेश सलूजा और उसके भाई अपने साथियों के साथ दुकान कब्जाने के लिए गल्ला मंडी पहुंचा था. तभी दोनों पक्षों में विवाद हो गया. अवधेश सलूजा और अन्य लोगों ने गुरमेज सिंह व उससे बच्चों पर फायर झोंक दिया था, जिससे गुरमेज सिंह और उसके बेटे की मौत हो गई थी.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी अवधेश सलूजा उसके भाई दिनेश सलूजा समेत आरोपी हेमन्त सलूजा, हरीश सलूजा और चरनजीत सलूजा को गिरफ्तार किया गया. आरोपी अवधेश कुमार से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद की गई है. इस वारदात में कुछ और लोगों को नाम भी सामने आए है, जिसमें गिरफ्तार के प्रयास किए जा रहे है.