प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तरकाशी दौरे में मौसम बना बाधा,अब मार्च में आ सकतें हैं PM मोदी

उत्तराखंड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तरकाशी दौरा जिला प्रशासन ने स्थगित कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी में शीतकालीन यात्रा में शामिल होने आ रहे थे. लेकिन मौसम विभाग के द्वारा बर्फबारी और येलो अलर्ट को देखते हुए प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित करना पड़ा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी नें जानकारी देतें हुए बताया कि अब पीएम नरेंद्र मोदी मार्च में आ सकते हैं.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और सरकार ने पूरी तैयारी कर ली थी. मंदिर और प्रधानमंत्री के आने-जाने वाले मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त किया गया था. वहीं जनसभा के लिए भी पूरी तैयारी कर ली गई थी. लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा फिलहाल स्थगित करके अगले महीने 6 मार्च को पीएम का दौरा प्रस्तावित रखा है.जनपद उत्तरकाशी के भाजपा जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रभारी बनाएं गए भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी नें कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के इस दौर की तैयारी की लगातार समीक्षा भी कर रहे थे.
फिलहाल मौसम की वजह से प्रधानमंत्री का द्वारा स्थगित हुआ है.और जल्द ही दौरे की नई तारीख तय हों जाएगी.

हालांकि अभी संभावना यही है कि अगले महीने 6 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी उत्तरकाशी दौरे पर आ सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए यह दौरा प्रस्तावित है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी बोलें शीतकालीन यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में पहुंच रहें हैं तीर्थ श्रद्धालु 

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी नें जानकारी देतें हुए बताया कि अभी तक 36 हजार से अधिक श्रद्धालु इस बार शीतकालीन यात्रा पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री अगर मार्च महीने में भी उत्तरकाशी यानी शीतकालीन यात्रा के दौरे पर आते हैं तो एक नया संदेश और बेहतर संदेश उत्तराखंड की इस यात्रा से देश-विदेश में जाएगा.हेमंत द्विवेदी नें कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दौरा कई मायनों में खास है.उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए पीएम के इस शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है.