7 जून को लांच होगा लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी Volvo EX30, जानें क्यों खास है यह छोटी SUV।

दिल्ली। दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Volvo ही एक नई इलेक्ट्रिक कार Volvo X30 को पेश करने जा रही है। कंपनी ने आज इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह नई इलेक्ट्रिक कार वोल्वो ईएक्स30 एक छोटी SUV के तौर पर आएगी दो  7 जून को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।
बता दें कि यह कार एक छोटी एसयूवी होगी।  

करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी यह SUV 

फीचर्स


EX30 के फीचर्स और डिजाइन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है। इसकी कुछ खास डिटेल्स सामने नही आई है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार इसे एक छोटी एसयूवी के तौर पर पेश किया जाएगा। इस SUV में आकर्षक ग्रिल, पीछे की तरफ चार्जिंग पोर्ट, ‘थॉर हैमर’ LED हेडलाइट्स और L के आकार की टेललाइट्स लगाई गई हैं।

मिल सकती है स्पोर्टी लुक


Volvo इस कार के साथ युवा ग्राहकों की तरफ अपना ध्यान खिचना चाहती है ऐसे में EX30 के एक कॉम्पैक्ट और स्पोर्टी लुक होने की ज्यादा संभावना है।  

बैटरी


रिपोर्ट्स की मानें तो इस SUV में 78kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा और फुल चार्ज में यह करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

यह भी पढ़े:-