वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप कें फ़ाइनल में पहुंची मान्या, अमेरिका में होगा फ़ाइनल

उत्तराखंड कोटद्वार..अमेरिका में इसी साल कें नवंबर माह में होंने वालें वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप कें लिए उत्तराखंड कें कोटद्वार निवासी मान्या भाटिया नें भी क्वालीफाई कर लिया है.देहरादून कें एक निजी स्कूल सें हाईस्कूल बोर्ड एग्जाम में 96.4 फीसदी अंक लाने वाली मान्या नें दोहा में 21-22 जून कों आयोजित हुई वर्ल्ड स्कॉलर कप कें ग्लोबल राउंड में हिस्सा लिया था.चार अलग-अलग वर्गों में आयोजित हुई चैंपियनशिप में मान्या कें साथ ही रुद्रपुर निवासी एक बेटी नें भी अमेरिका में होंने वालें फाइनल राउंड कें लिए क्वालीफाई किया हैँ. इस क्वालीफाई राउंड में इण्डिया कें टॉप 25 स्कूल कें स्टूडेंट्स नें हिस्सा लिया था.इस चैंपियनशिप का पहला राउंड उत्तराखंड कें मसूरी में आयोजित हुआ था जिसमें 1800 स्टूडेंटस नें हिस्सा लिया था.मान्या नें पहलें राउंड में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवातें हुए टॉप स्टूडेंटस में अपनी जगह बनाई थी.दोहा में आयोजित हुए वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप कें ग्लोबल राउंड में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर फ़ाइनल में पहुंची मान्या ज़ब अपने घर कोटद्वार पहुंची तों उसका शहरवासियों नें ज़ोरदार स्वागत किया.

बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहती हैँ मान्या

एक ख़ास बातचीत कें दौरान मान्या नें कहा कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैँ,क्योँकि उसके शहर कोटद्वार में मेडिकल की इतनी अच्छी सुविधा नहीं हैँ जिसके कारण लोगों कों अपने इलाज कें लिए दूसरें शहरों में जाना पड़ता हैँ. मान्या कें सपनों कों उड़ान देनें वालें उसके पिता बंटी भाटिया भी चाहतें हैँ कि उनकी बेटी आने वालें समय में अपने शहर कें साथ साथ अपने प्रदेश का भी खूब नाम रोशन करें, ताकि दूसरी बेटियों कों उससे प्रेरणा मिलें और वह भी घर सें बाहर निकल कर अपने कैरियर कों बुलंदियों तक पहुंचा सकें.

 

 

लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत सहित कई लोगों नें दी मान्या कों बधाई

लैंसडाउन सें भाजपा विधायक एवं श्री सिद्धबली मंदिर कें महंत दिलीप रावत नें भी मान्या की इस उपलब्धि पर उसें अपनी शुभकामनाएं दी हैँ. महंत दिलीप रावत नें अपने एक सन्देश में कहा कि मान्या नें कोटद्वार ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया हैँ. उधर दूसरी ओर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी,मंडी समिति कें अध्यक्ष सुमन कोटनाला कें साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों सें जुड़े लोगों नें भी मान्या कों अपनी शुभकामनाएं देतें हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की हैँ.

समाप्त