दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में इंडियन आर्मी ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करते हुए कार्रवाई की है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में करीब 100 से अधिक आतंकियों को मारा गया है. भारत ने इस कार्रवाई को ‘सिंदूर ऑपरेशन’ कहा है.
भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, ”इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था.” वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक को ‘कायराना’ बताया है.
चीन ने भारत की सैन्य कार्यवाही के बाद जताई चिंता
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही स्थिति के बारे में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि चीन को आज सुबह भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई खेदजनक लगती है. हम मौजूदा स्थिति को लेकर चिंतित हैं. भारत और पाकिस्तान हमेशा एक दूसरे के पड़ोसी हैं और रहेंगे. वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं. चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है. हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने की गुजारिश करते हैं, जो स्थिति को और जटिल बना सकती है.
भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के लिए इन हथियारों का किया इस्तेमाल
Operation Sindoor ने भारत की आतंकवाद विरोधी नीति और सैन्य क्षमता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. स्कैल्प क्रूज मिसाइल, हैमर और विशेष गोला-बारूद जैसे ब्रह्मोस, SPICE 2000, Popeye और सुदर्शन बमों ने नौ आतंकी ठिकानों को सटीकता से नष्ट कर जैश-ए-मोहम्मद को गंभीर झटका दिया. यह ऑपरेशन भारत की तकनीकी श्रेष्ठता, रणनीतिक साहस और आतंकवाद के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस नीति का प्रतीक है.
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने अत्याधुनिक और सटीक गोला-बारूद का उपयोग किया, जो न्यूनतम नागरिक क्षति के साथ अधिकतम प्रभाव सुनिश्चित करता है. भारतीय वायुसेना (IAF) के राफेल लड़ाकू विमानों से लैस स्कैल्प क्रूज मिसाइल और हैमर मिसाइल दो ऐसी शक्तिशाली हथियार प्रणालियां हैं, जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में उपयोग किया गया.
पाक सीमा से सटे इलाकों में हाई अलर्ट, पठानकोट में 72 घंटे तक स्कूल बंद
हरियाणा और पंजाब के सभी एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के सभी सरहदी जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. भारत-पाक के बढ़ते तनाव को देखते हुए पठानकोट जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. डिप्टी कमिश्नर ने अगले 72 घण्टों तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है.