उत्तराखंड.. केदारनाथ धाम में एक बार फिर सें धार्मिक भावनाओं कों ठेस पहुंचाने वाला मामला सामनें आया हैँ. मशहूर व्लॉगर विशाखा का केदारनाथ में अपने प्रेमी को अंगूठी पहनाने औऱ उसके साथ आलिंगन होंने का वीडियो वायरल होकर सामने आया हैँ.इस वीडियो कों लेकर बाबा केदार कें भक्तों में खासा आक्रोश हैँ. केदारनाथ धाम कें गर्भगृह में एक किन्नर द्वारा नोट उड़ाए जानें का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब ब्लॉगर विशाखा कें इस वीडियो नें धार्मिक आस्था कों ठेस पहुंचाने का काम किया हैँ. इस वीडियो कों लेकर लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है।. कुछ लोगों ने धाम में इस तरह के कृत्यों पर रोक लगाने की मांग की है तों कुछ लोगों नें धार्मिक स्थलों की मर्यादा कें साथ खिलवाड़ करने वालों कें खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.
वायरल वीडियो का सच,
वायरल वीडियो में व्लॉगर विशाखा अपने प्रेमी के साथ मंदिर परिसर में खड़ी है.दोनों ने पीले रंग के कपड़े पहने हैं. तभी वह हाथ पीछे कर कुछ इशारा करती है, जिस पर वीडियो बनाने वाला शख्स उसके हाथ में अंगूठी पकड़ा देता है.इसके बाद विशाखा घुटनों के बल बैठकर अपने प्रेमी से प्यार का इजहार करती है और उसे अंगूठी पहनाती है.अंगूठी पहनाने कें बाद केदारनाथ कें मंदिर परिसर में यह प्रेमी जोड़ा अपने प्यार का इजहार करतें हुए एक दूसरें कों अपनी बाहों में भर लेता हैँ.इस पूरे वाकय कों पास में खड़ा उनका एक परिचित अपने मोबाइल में कैद कर लेता हैँ औऱ फिर उसकों वायरल कर देता हैँ.
वीडियो वायरल होंने कें बाद बद्री केदार मंदिर समिति सहित सामनें आई लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया
केदारनाथ के वरिष्ठ पुरोहित और बीकेटीसी के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर परंपराओं का निर्वहन बहुत जरूरी है, साथ ही उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं कों किसी कों भी ठेस पहुँचाने की अनुमति नहीं हैँ.
उधर दूसरी ओर कई सामाजिक कार्यकर्त्ताओं नें इस वीडियो कें सामने आने पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देतें हुए इस प्रकार की हरकत करने वालों कें खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहें हैँ.केदारनाथ धाम कें साथ ही दूसरे धार्मिक स्थलों में मोबाइल और रील बनाने पर प्रतिबंध लगाने की भी सामाजिक कार्यकर्ताओं नें मांग की हैँ.