उत्तराखंड
चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानि 20 मार्च 2025 से प्रारंभ हो गए हैं.रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं को आधार कार्ड की डिटेल देना अनिवार्य होगा. चारधाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो रही है.जानकारी के अनुसार, इस बार चारधाम की यात्रा के लिए 60 प्रतिशत ही रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जाएंगे, जबकि 40 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन होंगे.
चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके मद्देनजर यात्रा के शुरुआती 15 दिन तक रजिस्ट्रेशन सेंटर 24 घंटे खुले रहेंगे.इसके साथ ही विभाग की ओर से हरिद्वार व ऋषिकेश के साथ यात्रा मार्गों पर भी रजिस्ट्रेशन सेंटर की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट-
श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर विजिट करना होगा.
कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे. यहां पर उपलब्ध रजिस्टर या लॉगिन (पंजीकरण) पर क्लिक करें.अब यहां पर मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करें. इसके बाद मांगी गई सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, राज्य व आधार कार्ड की डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
जानें चारों धाम के कपाट खुलने की तारीख
चारधाम यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल 2025 को खुलेंगे. गंगोत्री धाम के कपाट भी इसी दिन यानी 30 अप्रैल को खुल जाएंगे. इसके बाद केदारनाथ धाम के कपाट 02 मई 2025 को खुलेंगे.बद्रीनाथ के कपाट 04 मई 2025 को भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई 2025 को खुल जाएंगे.
सुरक्षित चार धाम यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन नें शुरू की तैयारी
30 अप्रैल 2025 से शुरू हों रहीं चार धाम यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ हैं.गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरुप नें जानकारी देतें हुए बताया कि चार धाम यात्रा के लिए इस बार अतिरिक्त पुलिस बल ड्यूटी पर लगाया जाएगा,साथ ही उन्होंने जानकारी देतें हुए बताया कि हरिद्वार और ऋषिकेश में तीर्थ यात्रियों की पिछले साल उमड़ी भीड़ कों देखते हुए इस बार आवश्यक कदम समय पर उठा लिए गए हैं.यात्रा मार्ग पर लगनें वाले जाम का जिक्र करतें हुए आईजी गढ़वाल नें कहा कि यात्रा रुट पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रहें इसके लिए ट्रैफिक पुलिस,होमगॉर्ड और पीआरडी के अतिरिक्त जवानों कों तैनात किया जाएगा.