पीएम मोदी नें मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का सन्देश-हेमंत द्विवेदी

उत्तराखंड

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर रहे. पीएम मोदी उत्तराकाशी ज़िलें में स्थित मां गंगा (गंगोत्री) के शीतकालीन गद्दी  स्थल मुखबा पहुंचे.मुखबा पहुंचे पीएम मोदी का गंगा प्रेम एक बार फिर देखने को मिला. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई बार गंगा का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कुछ महीने पहले मुझे ये अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा उन्हें गंगा का आशीर्वाद प्राप्त है.यही कारण है कि मैं पहले काशी पहुंचा. जहां से वे सांसद के रूप में सेवा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने पुराने बयान को याद करते हुए कहा मैंने काशी में कहा भी था कि मुझे मां गंगा ने बुलाया है. मोदी ने कहा कि ये मां गंगा का ही दुलार है, जो अपने इस बच्चे के प्रति उनका स्नेह है कि आज मैं उनके मायके मुखवा गांव आया हूं. पीएम मोदी ने कहा मां गंगा की कृपा से ही मुझे दशकों तक उत्तराखंड की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. जिसकों वे आगे भी जारी रखेंगे.

उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा पर आधारित एक्जीबिशन का अवलोकन किया

पीएम मोदी नें शीतकालीन यात्रा पर आधारित लगाई गईं एक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.इस प्रदर्शनी में उत्तराखंड के प्रमुख शीतकालीन पयर्टन स्थलों को दर्शाया गया था. इसके बाद उन्होंने ट्रैकिंग एवं बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा कों धार्मिक विरासत बनाने पर पीएम नें दिया ज़ोर 

मुखीमठ (मुखवा) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और प्रदेश की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को सशक्त बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री की यह यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है.इस दौरान पीएम मोदी नें मुखवा कों प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत बनाने पर ज़ोर दिया.पीएम मोदी ने कहा कि शीतकाल में उत्तराखंड में घाम तापो (सर्दियों में धूप सेंकना) पर्यटन स्पेशल इवेंट बन सकता है. उन्होंने कहा कि वें लोगों और उद्योगपतियों से शीतकाल में उत्तराखंड आने की अपील करेंगे.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी नें पीएम के दौरे कों बताया ऐतिहासिक

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वर्तमान में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हेमंत द्विवेदी नें पीएम मोदी के दौरे कों बेहद सफल एवं ऐतिहासिक करार दिया हैं.हेमंत द्विवेदी नें कहा कि पीएम मोदी ने इस साल के बजट में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशनों को विकसित किए जाने का फैसला लिया गया है.साथ ही उन्होंने चार धाम यात्रा मार्गो पर होटलों को इंफ्राटेक्चर का दर्जा दिए जानें पर ज़ोर दिया हैं जिससे पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी और उत्तराखंड में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

सीमावर्ती गाँवों के विकास का खाका तैयार कर गए पीएम मोदी

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी नें आगे कहा कि सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए पीएम मोदी नें वाइब्रेंट विलेज योजना शुरू करने की घोषणा की है,जिसके जरिए नेलांग और जादुंग गांव फिर से बसाए जा रहे हैं.उत्तराखंड के टिम्मबरसैंण, महादेवसैंण, माणा और जादुंग गांव में पर्यटकों के लिए आधारभूत सुविधाएं ज़ोड़ने पर पीएम द्वारा ज़ोर देनें की बात करतें हुए हेमंत द्विवेदी नें कहा कि देतें जादुंग को 1962 में चीन युद्ध के समय खाली करा दिया गया था,जिसकों पीएम मोदी के प्रयासों से अब 70 साल बाद सरकार इस गांव को फिर से बसा रही है.

केदारनाथ और हेमकुण्ड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट पर पीएम का प्रदेश सरकार की ओर से जताया आभार

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी नें प्रदेश की जनता की ओर से 4081 करोड़ रुपये की लागत से गौरीकुंड से केदारनाथ और 2730 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे निर्माण की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया हैं. उन्होंने कहा कि इन दोनों रोपवे परियोजनाओं के पूर्ण होने के बाद तीर्थयात्रियों को आवगमन के लिए सुगमता होगी और प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा,उन्होने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आर्थिकी का एक प्रमुख आधार है।