लोकसभा चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट्स के लिए अपनी संपत्तियों की जानकारी सार्वजनिक करना जरूरी होती है. तीसरी बार भोलेनाथ की नगरी काशी से चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना शपथपत्र दे दिया है. इसके मुताबिक वह कुल 3 करोड़ रुपये के मालिक हैं. शपथपत्र में नेता को यह भी बताना होता है कि उसके पास कितना सोना, चांदी, कितने घर या बैंक बैलेंस हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कुछ हफ्ते पहले वायनाड से नामांकन के समय हलफनामा दिया था. इसमें उन्होंने बताया था कि उनके पास 20 करोड़ की संपत्ति हैं. अब दोनों दिग्गजों का शपथपत्र आ गया है तो यह जान लेना दिलचस्प हो जाता है कि किसके पास क्या-क्या है.
पीएम मोदी और राहुल के पास कितना हैँ पैसा और निवेश
पीएम मोदी और राहुल गाँधी नें निर्वाचन आयोग कों अपनी सम्पतियों का जों लेखा जोखा दिया हैँ उसके अनुसार पीएम मोदी के पास चल सम्पति 3 करोड़ 2 लाख 889 रु हैँ जबकि राहुल गाँधी के पास 9 करोड़ 24 लाख 59 हजार 264 रु हैँ.पीएम मोदी के पास कुल सम्पति 3 करोड़ हैँ जबकि राहुल गाँधी के पास 20 करोड़ हैँ.पीएम मोदी के पास अचल सम्पति कुछ भी नहीं हैँ जबकि राहुल गाँधी के पास ज़मीन, ऑफिस और स्पेस हैँ. इतना हीं नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास बैंक में 2 करोड़ 85 लाख हैँ जबकि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के पास 26 करोड़ 25 लाख हैँ. पीएम मोदी के पास 53 हजार 920 रु की नकदी हैँ जबकि राहुल गाँधी के पास 55 हजार की नकदी हैँ. पीएम मोदी के ऊपर क़ोई भी मुकदमा नहीं हैँ जबकि राहुल गाँधी के ऊपर वर्तमान में 18 मुकदमें दर्ज हैँ. पीएम मोदी नें अपने शपत्र पत्र में जशोदाबेन कों अपनी पत्नी बताया हैँ जबकि राहुल गाँधी नें खुद कों कुंवारा बताया हैँ. पीएम मोदी नें एमए तक पढ़ाई की हैँ जबकि राहुल गाँधी नें कैमब्रिज से एम फ़िल की उपाधि ली हैँ.
प्रधानमंत्री ने खुद को अहमदाबाद का निवासी बताया है. पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में एक आवासीय भूखंड, 1.27 करोड़ रुपये की एफडी और 38,750 रुपये नकद सहित 2.50 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी.