उत्तराखंड में अवैध खनन कों लेकर गरमाई सियासत,त्रिवेंद्र सिंह रावत बोलें कुत्ते शेर का शिकार नहीं करतें,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट भी खुलकर प्रदेश सरकार के साथ हुए खड़े

उत्तराखंड

हरिद्वार से लोकसभा सांसद व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा लोकसभा में खनन पर दिए गए बयान के सुर्खियों में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है.हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा अवैध खनन कों लेकर दिए गए बयान के बाद उत्तराखंड के खनन सचिव बृजेश कुमार संत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के आरोपों कों निराधार बताते उनके बयान का खंडन किया है.खनन सचिव बृजेश कुमार संत ने कहा कि उत्तराखंड में खनन के माध्यम से राजस्व वृद्धि में नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है.खनन सचिव के बयान के बाद हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलटवार करते हुए कहा कि शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते.अब त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान के क्या मायने है यह तो वहीं बता सकतें है लेकिन रानीतिक गालियारों में इस बयान के कई मायने निकाले जा रहें है.

धामी सरकार के समर्थन में उतरे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

खनन सचिव बृजेश कुमार संत द्वारा उत्तराखंड के चार ज़िलों में अवैध खनन के आरोपों का खंडन करने के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मैदान में उतर आए है.कांग्रेस द्वारा हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के लोकसभा में अवैध खनन कों लेकर दिए गए बयान कों मुद्दा बनाकर प्रदेश सरकार कों घेरने के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी इस मामलें में सफाई देने में जुट गए है.महेंद्र भट्ट ने अपने ज़ारी एक बयान में कहा कि खनन से तीन गुना राजस्व वसूल किया गया है जबकि खनन माफियाओं से आठ गुना वसूली की गईं है.यानि साफ है कि भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश सरकार का जों रुख देखने कों मिला है उससे जाहिर हो गया है कि भाजपा के अंदर भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

लोकसभा में 27 मार्च, 2025 को क्या बोलें थे हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

संसद में बोलते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि बड़े पैमाने पर अवैध खनन से न केवल राज्य के लोग प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि इसकी पारिस्थितिकी भी प्रभावित हो रही है,साथ ही उन्होंने कहा कि देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल में अवैध खनन बड़े पैमाने पर हो रहा है, खास तौर पर रात के समय. यह न केवल कानून-व्यवस्था और पारिस्थितिकी के लिए बल्कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है.यह देखा गया है कि राज्य सरकार के आदेशों के बावजूद खनन माफिया ट्रकों में सामग्री ले जा रहे हैं, जिनमें से अधिकतर ओवरलोड होते हैं. इससे सड़कें, पुल और अन्य सुविधाएं प्रभावित होती हैं. उन्होंने इस मामले पर राज्य सरकार से उचित कार्रवाई की भी मांग की थी.

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के बाद कांग्रेस हुईं हमलावर

उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इस पूरे मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देतें हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश में अवैध खनन कों लेकर जों आरोप लगा रहीं थी उसकी पुष्टि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हरिद्वार से लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कर दी है.कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में अवैध खनन का लोकसभा में मुद्दा उठाकर जों साहस का परिचय दिया उसके लिए वह बधाई के पात्र है.इतना ही नहीं सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि कैग ने 2022-23 में भी अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि अवैध खनन से उत्तराखंड कों करोड़ो का नुकसान हुआ है.