मुंबई। लव, सेक्स और धोखा.. प्यार का पंचनामा जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली नुसरत भरुचा आज 38साल की हो गई है। 2002 में ZeeTV के ‘किट्टी पार्टी’ सीरियल से अपना करियर की शुरूआत करने वाली नुसरत को अपनी फिल्मी करियर को बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन आगे बढ़ने के जूनून के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं। इतना ही नही फिल्म ‘आकाश वाणी’ के लिए नुसरत ने नॉन-वेज खाना पूरी तरह से छोड़ दिया था, क्योंकि फिल्म में उनके किरदार की यह मांग थी।

शिक्षा
नुसरत भरुचा ने अपनी शुरूआती पढ़ाई लीलावती पोदार हाईस्कूल से की है। नुसरत ने जय हिन्द कॉलेज, मुंबई से अपना ग्रेजुएशन किया। नुसरत भरुचा फिल्म अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक अच्छी थिएटर आर्टिस्ट भी हैं।
करियर
नुसरत भरुचा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म जय संतोषी मां से की थी। उसके बाद वह दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा में नजर आईं। इसके बाद वह युवावर्ग पर आधारित लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा में नजर आयीं। इसके बाद उन्होंने प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी में भी अभिनय किया।
अफेयर
नुसरत भरुचा का नाम अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ चुका है।
यह भी पढ़े:-