विजेंद्र कुमार की रिपोर्ट
प्रयागराज,यूपी: यूनाइटेड इंस्टिट्यूट ऑफ मॅनॅग्मेंट में तीन दिनी फेस्टिवल का हुआ आयोजन , जिसमें पुरातन छात्रों को बुलाया गया और सम्मानित भी किया गया . कॉलेज प्रभंधन ने बताया कि हमारे कॉलेज का तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव है। इस वर्ष की टैगलाइन ‘प्रतिभाओं का संगम’ थी। यह युनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एफयूजीएस की विरासत है जहां छात्रों को शिक्षाविदों के अलावा अपनी विभिन्न प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया जाता है।
यह आयोजन प्राचार्य डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में एवं सांस्कृतिक प्रमुख नेहा पाण्डेय द्वारा आयोजित किया गया है। इसमें विज्ञापन उन्माद, शार्क टैंक, रस्टीज, कोड हंट, उइम आइडल, फीट ऑन फायर इत्यादि जैसे विभिन्न कार्यक्रम और संस्कृति-ए-दर्पण, नृत्य नाटिका, लोक नृत्य, लोक गीत जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्टूडेंट ऑफ द ईयर प्रतियोगिता थी, दूसरे वर्ष के कृष्ण कुमार सिंह ने यह खिताब जीता और तीसरे वर्ष के आशुतोष सिंह स्टार परफॉर्मर बीबीए बने और तीसरे वर्ष की सलोनी स्टार परफॉर्मर बीसीए बनीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम गुलाटी, पत्नी सतपाल गुलाटी (यूजीआई के उपाध्यक्ष) थीं। अंत में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कार वितरित किए गए।
यह भी पढ़े:-