उत्तराखंड
30 अप्रैल से शुरू हो रहीं चार धाम यात्रा कों देखते हुए गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक राजीव स्वरुप ने मंडल मुख्यालय पौड़ी में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.बैठक में चारधाम यात्रा कों देखते हुए यातायात व्यवस्था,पार्किंग,एरिया डायवर्जन के साथ ही होटलों और ढाबों कों लेकर विस्तार से चर्चा की गईं.इस दौरान आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने चारधाम यात्रा के जनपदों हरिद्वार,देहरादून,टिहरी,उत्तरकाशी,पौड़ी,रुद्रप्रयाग और चमोली ज़िलें के पुलिस कप्तानों कों आपस में समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश ज़ारी किए ताकि बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों कों किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
25 अप्रैल से चारधाम यात्रा मार्गो पर लगेंगी पुलिस की ड्यूटियां
पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल राजीव स्वरूप ने सभी पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों कों निर्देशित करते हुए कहा कि 25 अप्रैल से यात्रा मार्गो पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगानी सुनिश्चित की जाए,ताकि समय पर सुरक्षा और यातायात से सम्बंधित सभी आवश्यक कदम उठाए जा सकें.साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर टैक्सी और बसों यूनियनों के साथ बैठक कर उन्हें ट्रैफिक प्लान के बारे में जानकारी देतें हुए उनसे भी यातायात व्यवस्था कों बनाएं रखने में सहयोग करने की अपील की जाए.
यातायात से सम्बन्धित साइन बोर्डो कों तत्काल किया जाए सही
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरुप ने सुरक्षित चारधाम यात्रा कों पहली प्राथमिकता बताते हुए यात्रा मार्गो पर साइन बोर्डो कों ठीक करने के निर्देश दिए.उन्होंने निर्देश देतें हुए कहा कि डेंजर जोन,अंधे मोड़ो,सड़कों से सम्बंधित सभी प्रकार के साइन बोर्डो कों यथा शीघ्र लगा दिया जाए,ताकि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं कों रोका जा सकें.
आपदा से सम्बंधित सभी उपकरणों कों रखा जाए हर समय तैयार
आपदा से निपटने के लिए चौबीस घंटे तैयार रहने के अधिकारियों कों निर्देश देतें हुए आईजी गढ़वाल राजीव स्वरुप ने कहा कि आपदा के दौरान काम आने वाले सभी उपकरणों कों हर समय तैयारी की स्थिति में रखें.आपदा के दौरान मुख्य सड़कों के बंद होंने की स्थिति में वैकल्पिक मार्गो की सही जानकारी होंने की बात करतें हुए राजीव स्वरुप ने कहा कि यदि मुख्य मार्ग बंद हो जाते है तों वैकल्पिक मार्ग पर यातायात सुचारु किया जाए लेकिन सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए.
सोशल मीडिया के माध्यम से भी पर्यटकों कों जानकारी कराए उपलब्ध
चारधाम यात्रा कों लेकर मंडल मुख्यालय में हुईं बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल राजीव स्वरुप ने अपने अधीनस्थों कों निर्देशित करतें हुए कहा कि सोशल मीडिया पर यात्रा से सम्बंधित सही जानकारी अधिक से अधिक प्रचारित करें.उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग मौसम,सड़कों से सम्बंधित जानकारी,धामों में भीड़ की जानकारी के साथ ही तीर्थ यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए.बैठक के दौरान उन्होंने निर्देशित करतें हुए कहा कि चारधाम यात्रा सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो पुलिस की यह पहली प्राथमिकता है,लिहाजा सभी जिम्मेंदारियों के साथ अपना काम करें.
उक्त समीक्षा बैठक के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल जोधराम जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी त्रिवेन्द्र सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तुषार बोरा सहित थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे.