दिल्ली। वैसे तो मां दुनिया में सबसे ज्यादा स्पेशल होती है। और मां के लिए हर दिन ही स्पेशल होना चाहिए। लेकिन आज कल की भाग दौड़ की जिंदगी में व्यस्तता इतनी बढ़ गई है कि लोगों के पास समय बहुत ही कम होता है अपने मां के साथ बिताने के लिए..ऐसा नही है कि अपनी मां को भूल जाते है बस व्यस्तता ही कारण है जब लोग अपने मां के प्रति अपने प्यार को जाहिर नही कर पाते है… ऐसे में मदर्स डे आपके लिए बहुत खूबसूरत मौका है जब आप अपने मां को अपने प्यार का एहसास करा सकते है… उन्हें यह एहसास दिला सकती है कि वह आपके लिए कितनी महत्वपुर्ण है।
कब मनाया जाता है मदर्स डे
हर साल मई के दूसरे रविवार के दिन मदर्स डे मनाया जाता है। यह दिन मां के नाम होता है, मां को समर्पित होता है। इस साल मदर्स डे 14 मई रविवार को मनाया जा रहा है। इस मदर्स डे पर आप अपनी मां के लिए कुछ चाहे ना करें लेकिन उन्हें प्यार से हैप्पी मदर्स डे कहना ना भूलें। मां अगर करीब ना हों तो उन्हें यहां दिए संदेश भी भेज सकते हैं जो उनके होंठों पर मुस्कुराहट और आंखों में खुशी भरे आंसू ले आएंगे।

कब हुई शुरूआत
हर साल अलग-अलग देशों में मदर्स डे कई तरह से सेलिब्रेट किया जाता है। 19वीं शताब्दी के दौरान अमेरिका सिविल वॉर से जल रहा था। इस दौरान कुछ वुमेन पीस ग्रुप्स ने शांति के पक्ष में और युद्ध के खिलाफ छुट्टियों और रेगुलर एक्टिविटीज को स्थापित करने की कोशिश की। इसकी शुरुआत उन माताओं के ग्रुप्स की मीटिंग के साथ हुई, जिनके बेटे अमेरिकन सिविल वॉर में विपरीत पक्षों से लड़े थे या मारे गए थे। साल 1868 में एन जार्विस ने मदर्स फ्रेंडशिप डे की स्थापना के लिए एक कमेटी बनाई, जिसका उद्देश्य सिविल वॉर के दौरान विभाजित परिवारों को फिर से जोड़ना था।
यह भी पढ़े:-