वरिष्ठ पत्रकार एल. एन.सिंह की रिपोर्ट
प्रयागराज,यूपी। माफ़िया अतीकअहमद की हत्या का ‘हिसाब लेने’ सम्बंधी एक आपत्तिजनक ट्वीट सामने आया है। सज्जाद मुग़ल नाम के ट्वीटर हैंडल से उसके बेटे अली का वीडियो पोस्ट कर सत्ता बदलने के बाद हिसाब लिए जाने की बात लिखी गई है। भड़काऊ ट्वीट आने के बाद विशेष डीजी कानून व्यवस्था के आदेश पर प्रयागराज साइबर थाने में इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
‘द सज्जाद मुगल’ नाम से बनाए गए ट्विटर हैंडल से 25 अप्रैल को शाम 5.30 बजे के करीब किए गए इस ट्वीट में अतीक अहमद के जेल में बंद दूसरे नंबर के बेटे अली का वीडियो पोस्ट किया गया है। यह वीडियो एक चुनावी सभा का है जिसमें अली भाषण देता नजर आ रहा है। इस वीडियो के साथ कुछ आपत्तिजनक बातें भी लिखी गई हैं। लिखा गया है कि ‘ अभी नसल खत्म नहीं हुई, अतीक का ये बेटा अली जिंदा है, हालात, वक्त सत्ता बदलेगी, फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा, हिसाब भी पूरा लिया जाएगा।’
इस ट्वीट की जानकारी पर विशेष डीजी कानून व्यवस्था ने साइबर थाना प्रयागराज को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद साइबर थाने में तैनात इंस्पेक्टर मो. आलमगीर की तहरीर पर ट्विटर हैंडल के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। फिलहाल इस मामले में अफसर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
यह भी पढ़े:-