देहरादून: विजिलेंस की टीम ने चौकी प्रभारी आईएसबीटी थाना पटेलनगर के उपनिरीक्षक देवेंद्र खुगशाल को बीते दिन एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. जिसके बाद आईएसबीटी चौकी इंचार्ज की अलमारी से विजिलेंस को साढ़े तीन लाख रुपए कैश बरामद किए थे, जिसकी जानकारी अब दी गई है. यह कैश उस समय मिला, जब विजिलेंस की टीम ने चौकी इंचार्ज की गिरफ्तारी के बाद चौकी में उनकी अलमारी की तलाशी ली थी. इस कैश के बारे में कोई जानकारी नहीं देने पर कैश को सीज कर दिया गया है. साथ ही विजिलेंस टीम ने कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं.
जानकारी के अनुसार आईएसबीटी चौकी इंचार्ज देवेंद्र खुगशाल को कुछ महीने पहले ही पर्वतीय जिले में ट्रांसफर हुआ था. लेकिन ट्रांसफर की जद में आए कुछ अन्य दारोगाओं ने जुगाड़ लगाकर ट्रांसफर रुकवा दिए थे. जिस कारण देवेंद्र खुगशाल का भी ट्रांसफर रुक गया गया था. देवेंद्र खुगशाल आईएसबीटी चौकी इंचार्ज से पहले नेहरू कॉलोनी क्षेत्र की बाईपास चौकी ओर लालतप्पड़ चौकी में तैनात रह चुका है. करीब डेढ़ साल पहले ही देवेंद्र खुगशाल को आईएसबीटी चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई थी.
वहीं बुधवार को जमीन से जुड़े विवाद में गैंगस्टर अधिनियम में फंसाने और गिरफ्तारी का डर दिखाकर तीन लोगों से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया. इस मामले में देवेंद्र खुगशाल ने पीड़ित से मुकदमे से नाम हटाने के एवज में पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी,जिसका एडवांस एक लाख रुपए बुधवार लिया था. वही आईएसबीटी चौकी इंचार्ज के रिश्वत के मामले के बाद एसएसपी अजय सिंह ने पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरिओम चौहान को पुलिस कार्यालय में ट्रांसफर कर दिया है.