प्रयागराज,यूपी। बेथानी कॉन्वेंट स्कूल नैनी प्रयागरज मे माहिला दिवस का कार्यक्रम आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथी सौम्या त्रिपाठीअनुमंडल पदाधिकारी लघु सिंचाई संभाग रही।


मुख्य अतिथी ने दीप प्रजवालान के बाद माहिला दिवस पे माहिला व समाज मे उनकी उपलब्धी पर प्रकाष दाला वहां उपस्थित शिक्षको व महिला अभिभावक माहिलाओं को सम्बोधन मे बेथिनी की प्रिंसिपल सिस्टर शमिता को बधाई दी और ख़ुशी जाहिर की बेथानी प्रयागराज का एकमात्र स्कूल है जिसे केवल महिला प्रशासक चलाती हैं। अपने सम्बोधन मे बताया की ये पहली ऐसा कार्यकर्म है ज़िसमे सभी वर्ग के लोगो की उपस्थिति है।


बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नृत्य पेश करके विद्यार्थी ने सभी का मन मोह लिया।


प्रिंसिपल सिस्टर शमिता ने अतिथी विशेष आतिथी तथा वहां उपस्तिथ सभी उपस्थित माहिलाओं का धन्यवाद ग्यापित किया तथा सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़े:-