उत्तराखंड में भाजपा लोकसभा में जीत की लगाने जा रहीं है हैट्रिक -हेमंत द्विवेदी

उत्तराखंड

लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व के पहले चरण में 21 राज्यों की 104 सीटों पर शांति पूर्वक मतदान सम्पन्न हों चुका है. उत्तराखंड सहित इन सभी राज्यों के मतदाताओं का पीएम नरेंद्र मोदी नें आभार व्यक्त करतें हुए इसे नए भारत के विकास के बढ़ते कदम करार दिया है. उधर उत्तराखंड में तमाम कोशिशों के बावजूद कम हुए मतदान के बाद राजनीतिक दल भी अपने चुनावी गुणा भाग में लग गए है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सरकार में दर्जाधारी मंत्री हेमंत द्विवेदी नें लोकसभा चुनावों के लिए हुए मतदान पर अपनी प्रतिक्रिया देतें हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा हैट्रिक लगाने जा रहीं है. हेमंत द्विवेदी नें कहा कि उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतों से जीतने जा रहें है. गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा द्वारा सह-प्रभारी बनाएं गए हेमंत द्विवेदी नें कहा कि इस सीट की सभी 14 विधानसभाओं में भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी कों रिकॉर्ड संख्या में मत पड़ा है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की जनसभाओं में उमड़ी भीड़ का जिक्र करतें हुए हेमंत द्विवेदी नें कहा कि जनता नें केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर अपना विश्वास जताते हुए उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम पर वोट दिया है.

पूरे देश में चारों ओर भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता द्विवेदी नें कहा कि पीएम मोदी नें ऋषिकेश की अपनी जनसभा में साफ संकेत दिए है कि उत्तराखंड के विकास में किसी भी प्रकार की क़ोई कोताई नहीं बरती जाएगी और विकास के मामले में इसे दूसरे राज्यों का रोल मॉडल बनाया जाएगा. उत्तराखंड की जनता का आभार व्यक्त करतें हुए भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी नें कहा कि जनता नें जिस प्रकार एक बार फिर से भाजपा पर अपना विश्वास व्यक्त करतें हुए उसके पक्ष में मतदान किया है, उसके लिए वह पूरी पार्टी की ओर से जनता का आभार व्यक्त करतें है.